भोपाल/जबलपुर. एमपी का दतिया शहर देश का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा, यहां पर तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं भिंड 46 डिग्री, उज्जैन 44 डिग्री, इंदौर, भोपाल 43 डिग्री, जबलपुर 41 डिग्री तक तपे है. दतिया में शनिवार को भी तापमान 47.2 डिग्री रहा.
यदि ग्वालियर व गुना की बात की जाए तो यहंां पर तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये दोनों शहर पिछले वर्ष से भी ज्यादा गर्म रहे. ऐसा ही हाल इंदौर, भोपाल, उज्जैन का है. इसके अलावा जबलपुर भी तापमान बढ़ता ही जा रहा है, आज तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है. यदि प्रदेश के अन्य जिलों को देखे तो नौगांव में पारा 45.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं खजुराहो में 44.8 डिग्री रहा. टीकमगढ़, रतलाम, शाजापुर व धार में तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा खरगोन, शिवपुरी, दमोह, सतना, खंडवा व सागर भी गर्म रहे. यहां तापमान 43 डिग्री से 43.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों की माने तो एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर है जिसके चलते कहीं तेज गर्मी तो कहीं-कहीं बारिश व आंधी का दौर चल रहा है.