फॉलो करें

एमपी को एक और वंदे भारत की मिली सौगात, निजामुद्दीन-खजुराहो के बीच 12 मार्च से चलेगी, पीएम करेंगे उद्घाटन

49 Views

नई दिल्ली. हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन की स्वीकृति दे दी है. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. यह वंदे भारत ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में रुकेगी. यह बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है.

ऐसा पहली बार होगा जब इस बुंदेलखंड क्षेत्र में किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया जा रहा है. इससे सीधे तौर पर खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी जा चुकी है.

यहां के यात्रियों को होगा फायदा

यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर सीधे ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर रुकते हुए खजुराहो पहुंचेगी. वंदे भारत करीब 667 किलोमीटर का सफर 6.40 घंटे में पूरा करेगी. जबकि दूसरी ट्रेन 13.40 घंटे में ये सफर तय करती है. इस ट्रेन का आगरा और मथुरा में स्टॉपेज नहीं दिया गया है. रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत का आगरा में स्टॉपेज है. मथुरा में दोनों ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है.

यह है पूरा शेड्यूल

22469 खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन सोमवार छोड़कर चलेगी. यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर 3.15 बजे छतरपुर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4.09 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी, यहां से रवाना होकर शाम 5.20 बजे ललितपुर पहुंचेगी. इसके बाद शाम 6.30 बजे झांसी, शाम 7.35 पर ग्वालियर, रात 9.05 पर आगरा और रात 11.10 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 22470 हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होकर सुबह 7.45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन सुबह 9.15 पर ग्वालियर, 10.35 पर झांसी पहुंचेगी. इसके बाद यहां से रवाना होकर सुबह 11.40 बजे ललितपुर और 12.26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर 1.20 बजे छतरपुर और 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी. यह ट्रेन हर स्टेशन पर दो मिनट का हॉल्ट लेगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल