फॉलो करें

एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

64 Views

भोपाल. मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा से तेवर नरम रहे. तापमान भी गिरकर 42.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जिससे दिन में झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार 9 जून को तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 10 जून को फिर हीटवेव चलेगी. इससे पारा 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचेगा. 10 से 13 जून के बीच हीटवेव का अलर्ट जारी है.

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवातीय घेरा भी बना हुआ है. इस कारण पूर्वी व उत्तर पूर्वी हवा चली. यह हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है, जिससे हल्के बादल भी छाए और धुंध भी छाई रही. इससे सूरज के तेवर नरम पड़ गए. न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जिससे रात में हल्की उमस रही. अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

दो घेरों की वजह से बिगड़ा मौसम

-उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है. इस घेरे की वजह से पश्चिमी हवा शांत रही, पूर्वी हवा चली, जिससे नमी आई. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 चक्रवातीय घेरे बने हुए हैं.

-मानसून की दक्षिण शाखा तेज गति से आगे बढ़ रही है, लेकिन पूर्वी शाखा 31 मई के बाद से आगे नहीं बढ़ी है. इस कारण गर्मी हावी हो रही है. मौसम विभाग ने 15 जून के बाद इस शाखा के आगे बढ़ने के आसार जताए हैं.

-मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा जिलों में भी अच्छी खासी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, पन्ना, दमोह, छतरपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नर्मदा पुरम में भी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल