फॉलो करें

एम एल ए काप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज अंतिम सेमीफाइनल खेला गया।।

112 Views

चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर  20 सितंबर :- लखीपुर एम एल ए काप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज दूसरा और अंतिम सेमीफाइनल मुकाबले में,बोआली-चेंगजुर गांव पंचायत दल ने दिलकुश गांव पंचायत दल को ट्राई ब्रेकर के जरिए तीन एक गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आज भीषण गर्मी को उपेक्षा करते हुए लाबक चाय बगान खेल मैदान में इस सेमीफाइनल मुकाबला का आंनद उठने के हजारों से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ी। आज खेल के अंत तक किसी दल का खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाए। आज का मैच काफी रोमांचक रहा। अंत में ट्राई ब्रेकर के जरिए खेल का निर्णय हुआ। आज के प्रतियोगिता में रेफरी निर्मल सिंह ने खेल परिचालन किया। परिमल साहा, अमित ग्वाला एवं रेमसांग म्हार ने रेफरी निर्मल सिंह का सहयोग किया।इसके पहले पैलापुल गांव पंचायत दल और दीघली-लखीछरा गांव पंचायत दल के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया था। जिसमें दीघली- लखीछरा गांव पंचायत के खिलाड़ियों ने पैलापुल गांव पंचायत दल को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर चुका है। ज्ञात रहे कि लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले महीने से एम एल ए काप फुटबॉल प्रतियोगिता चल रहा था। इस प्रतियोगिता में पहला चरण में गांव पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। दुसरे चरण में विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में गांव पंचायत चरण का विजेता दलों को लेकर विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता खेला गया था।दीघली लखीछरा एवं बोआली -चेंगजुर गांव पंचायत के बीच फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का कमिटी कार्यकर्ताओं ने बताया कि,भीषण गर्मी के चलते एम एल ए काप फुटबॉल का फाइनल प्रतियोगिता का तारीख निर्धारित नहीं किया गया है। मौसम सामान्य होते ही फाइनल मुकाबला का तारीख की घोषणा की जाएगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल