फॉलो करें

एयर कनाडा के प्लेन में लगी आग, दक्षिण कोरिया में हादसे के कुछ घंटों बाद हुई घटना

15 Views

टोरंटो. एयर कनाडा के एक विमान ने हैलीफैक्स हवाई अड्डे पर लैंडिंग कै दौरान आग लग गई. विमान ने हवाई अड्डे पर भयावह तरीके से लैंडिंग की. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया और उसके लैंडिंग गियर टूट गए. देखते ही देखते विमान में आग लग गई. हालांकि अंतिम समाचार मिलने तक घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है कि यह विमान पीएएल एयरलाइंस का है, जो सेंट जॉन्स और हैलिफैक्स के बीच एयर कनाडा की उड़ान एसी2259 का संचालन कर रहा था. इससे कुछ ही घंटे पहले रविवार को दक्षिण कोरियाई शहर मुआन के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 181 यात्रियों को ले जा रहा जेजू एयर का विमान ब्लास्ट हो गया था. इस दुर्घटना में केवल दो लोग ही बच पाए, जबकि 179 अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल