109 Views
कछार (असम), 06 सितंबर (हि.स.)। सिलचर में एलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट होस्टेस के साथ यात्रियों के दुर्व्यवहार के चलते उन्हें विमान से उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार सुजीत दास नामक यात्री अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। जिसे देखएक एयर होस्टेस ने मोबाइल फोन बंद करने को कहा। इसपर नाराज व्यक्ति एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने लगा।
बाद में शिकायत के आधार पर सुजीत दास समेत 10 यात्रियों को विमान कानूनों का उल्लंघन करने पर विमान से उतार दिया गया और सुजित दास को पुलिस के हवाले कर दिया गया।