हांगझोऊ. एशियन गेम्स में भारतीय टीम धूम मचा रही है. लगातार पदक पर पदक टीम जीतती जा रही है. अभी भारत ने कबड्डी में कमाल कर दिया है. पाकिस्तान को 61-14 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत शुरू में पिछड़ रहा था, लेकिन इसके बाद कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबला कर दिया. अब कबड्डी में भारत गोल्ड से सिर्फ एक कदम ही दूर है. लेकिन इतना तो साफ है कि एक पदक कबड्डी में पक्का हो गया है.
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच में मुकाबला
पहले हाफ में भारत 0-4 से पिछड़ रहा था. लग रहा था कि कहीं पाकिस्तान की टीम बाजी ना मार ले जाए. पर भारत की तरफ से पवन और नलीन ने मैच का रुख ही मोड़ दिया. लगातार अंक टीम को मिलते रहे. देखते ही देखते भारत 20-05 से आगे आ गई. यही स्थिति आखिर तक बनी रही. पाकिस्तान एक अंक के लिए तरसता रहा, पर वहीं दूसरी तरफ भारत ने कोई भी कसर इस मुकाबले के लिए नहीं छोड़ी.
दूसरे हाफ का भी यही रहा हाल
दूसरे हाफ में भी भारत ने कमाल का खेल दिखाया. साथ में पाकिस्तान पहले हाफ के बाद से दबाव में नजर आई. 49-8 की लीड के साथ भारत आगे रहा. पाकिस्तान का डिफेंस आज बेहद ही कमजोर नजर आया. इसी बात का फायदा भारत के खिलाडिय़ों ने उठा लिया.
एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन रहा है कमाल का
भारत इस साल कमाल का खेल दिखा रहा है. पिछले सभी रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिए हैं. अभी दो दिन बाकी है और झोली में 88 पदक आ चुके हैं. जिसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर के साथ 35 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. लग रहा है कि इस बार एशियन गेम्स में पदकों का शतक भारत की तरफ से हो जाएगा.