गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। असम के गोलाघाट की 25 वर्षीय लवलीना बोरगोहाईं ने ओलंपिक में पदक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद पहली बार एशियाई खेलों में रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर बुधवार को असम लौटी लवलीना का बोरझार स्थित हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे नीलाचल पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचीं। लवलीना ने वहां विशेष पूजा-अर्चना की। लवलीना नामनी कामाख्या से पैदल कामाख्या धाम पहुंचीं एवं मां का आशीर्वाद लिया। लवलीना ने इसी साल दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता असम की लवलीना ने हांग्जो एशियाई खेलों के शुरुआती मार्च पास्ट में भारत का झंडा लहराया था। उल्लेखनीय हैं कि इस अवसर पर लवलीना ने कहा कि इस बार वह ओलंपिक की तैयारी शुरू कर देंगी। लवलीना का लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। असमवासियों का प्यार व आशीर्वाद के लिए लवलीना ने कृतज्ञता ज्ञापित की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 12, 2023
- 11:24 am
- No Comments
एशियन गेम्स में रजत पदक जीतकर असम लौटीं लवलीना ने मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद
Share this post: