नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अपना शानदार खेल जारी रखते हुए एक और दमदार जीत दर्ज की. कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और विरोधी टीम को पस्त करते हुए एक पदक पक्का कर लिया. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5-3 से कोरिया की टीम को पस्त करते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.
एशियन गेम्स में लगातार 5 दमदार जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल जारी रखा. कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में तीन गोल दाग दिए. हार्दिक सिंह ने 5वें मिनट में गोल दागा तो 11वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. तीसरा गोल ललित उपाध्याय ने 15वें मिनट में मारा. पहला क्वार्टर 3-0 के स्कोर से खत्म हुआ.
दूसरे क्वार्टर में कोरिया की वापसी
भारत ने पहले क्वार्टर में जहां 3-0 की बढ़त हासिल की तो दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू होने के साथ ही कोरियन स्टार मान जो जुंग ने दो लगातार गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया. यहां भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और अमित ने बिना कोई चूक किए गोल दाग दिया. जुंग ने टीम को लिए तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले गोल कर स्कोर 3-4 कर दिया. आखिरी क्वार्टर में अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए गोल करते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर दिया.
भारत का एशियन गेम्स में प्रदर्शन
इस एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने गजब का फॉर्म दिखाया है. अब तक खेले सभी 6 मुकाबले में भारत ने लगभग एकतरफा जीत ही दर्ज की है. ग्रुप मुकाबलों की बात करें तो उज्बेकिस्तान को टीम इंडिया ने 16-0 से पीटते हुए आगाज किया. इसके बाद सिंगापुर की टीम को 16-1 से रौंदा और तीसरे मुकाबले में जापान की टीम के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की. भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10-2 से एकतरफा जीत हासिल की. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 12-0 की धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का रुख किया. यहां कोरिया की टीम के खिलाफ की जीत दर्ज करते हुए फाइनल में शान से कदम रखा.