64 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 3 जून।
शिलचर मैनेजमेंट एसोसिएशन (एसएमए) की वार्षिक आम बैठक रविवार को बोराइल होम्स, अंबिकापट्टी, शिलचर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विवेक पोद्दार के अध्यक्षीय भाषण से हुई। अध्यक्ष ने असम के बराक घाटी क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक और ढांचागत विकास में एसएमए की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता पर जोर दिया। अध्यक्ष ने सदस्यों को बताया कि एसोसिएशन घाटी के युवाओं की उद्यमशीलता क्षमताओं को निखारने के लिए स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी करेगी। महासचिव डॉ अमित कुमार दास ने एसोसिएशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद एसएमए के कोषाध्यक्ष नवीन गुलगुलिया ने लेखाओं का ऑडिटेड स्टेटमेंट पेश किया। एसोसिएशन ने इस अवसर पर भारतीय चाय संघ के एसवीबी के सचिव श्री आदित्य चक्रवर्ती को प्यार और आभार का प्रतीक भेंट किया साथ ही बैठक में आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों जैसे ओएनजीसी श्रीकोना के एसेट मैनेजर बिपुल गोहेन, सुरमा वैली डिस्टिलरीज के प्रोपराइटर श्री अरिंदम होरे, बालाजी सेल्स कॉरपोरेशन के प्रोपराइटर मूलचंद सांड, के सी नर्सिंग होम के प्रबंध निदेशक विशाल सांड, आईओसीएल के मुख्य प्रबंधक रोनी जॉन को एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद वर्ष 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विवेक पोद्दार को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जिसके बाद देबाशीष स्वामी को उपाध्यक्ष, डॉ अमित कुमार दास को महासचिव, सौरभ देबरॉय और सुकांत पॉल को संयुक्त सचिव और श्री सिद्धार्थ मुंद्रा को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष चुना गया।