96 Views
छठी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली कोकराझार के अन्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात “ए” कम्पनी सरलपारा के निरीक्षक रतन कुमार मंडल कम्पनी कमाण्डर द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में भारत सरकार के विशिष्ट अभियान “हर घर तिरंगा” को प्रत्येक व्यक्ति के मानस पटल में पूरी तरह प्रवाहित करने के उद्देश्य से गीतांजलि इंग्लिश मिडियम स्कूल, सरलपारा के छात्र / छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ गाँव सरलपारा राभाबस्ती कालीपुर एवं सोनापुर तक पगयात्रा रैली के माध्यम से सीमावर्ती ग्रामीण जनता को बताया गया कि भारत का राष्ट्रीय झण्डा भारत में रहने वाले लोगों की आशाओं और आंकाक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। पिछले सात दशकों में सशस्त्र बलों के कार्मिकों सहित अनेक लोगों ने इस तिरंगे को फहराते रहने का गौरव प्रदान करने के लिए स्वेच्छापूर्वक अपने जीवन का बलिदान दिया है। देश के राष्ट्रीय झण्डे के प्रति सभी के मन में प्रेम, आदर और निष्ठा है फिर भी राष्ट्रीय झण्डे को फहराने के बारे में कानून, प्रथाओं तथा परम्पराओं की जानकारी का लोगों में अभाव देखने को मिलता है। इसलिए राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत के नियम के बारे में लोगो को पता होना चाहिए ताकि हमारे राष्ट्रीय गौरव की रक्षा हो सके। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 13-15 अगस्त तक अपने-अपने घरो, दुकानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर झण्डे को सम्मान पूर्वक फहराने के लिए रैली के माध्यम से लोगों से आह्वान किया, जिसका स्थानीय ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वागत किया |