फॉलो करें

एस०एस०बी० द्वारा जब्त की गई अवैध दवाईयां व गांजा के साथ दो  तस्करों को धरदबोचा।

41 Views
कोकराझाड़ 12 सितम्बर । छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली कोकराझार (असम) के अंतर्गत समवाय दादगिरी व लोकल पुलिस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तम्भ संख्या 169/5 से लगभग 1.2 किलोमीटर सीमा सम्पर्क दल पोस्ट (BIT) के पास एक अज्ञात व्यक्ति को संदेहात्मक तौर पर रोक कर पूछताछ व चेकिंग के दौरान यह ज्ञात हुआ कि संदिग्ध व्यक्ति भारत से भूटान अवैध रूप से दवाईया ले जा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान नाम-विकास संगरोला, उम्र-46, पिता श्री बल बहादूर संगरोला, ग्राम-डजॉमलिंगग थोंग, पोस्ट-ग्लेफू, थाना-ग्लेफू, जिला-ग्लेफु भूटान के रूप में किया गया। गिरफ्तार किये गये संदिग्ध व्यक्ति के पास से 614 पीस Spasmo Proxyvon Plus कैप्सूल तथा एक मोबाईल फोन (Orange colour Redmi note 13 Mobile 5G) जब्त किया गया। *साथ ही साथ दिनांक 11.09.2024 को* सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या-169/5 से लगभग 12 किलोमीटर भारत की ओर सीमा चौकी दादगिरी व लोकल पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा देवश्री एरिया में रात्रि नाका के दौरान एक संदिग्ध वाहन (न०- AS19A-7568) को रोक कर पुछताछ व चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जा रहे एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 2.53 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी पहचान नाम-बब्लू चन्द्र दास, उम्र-46. पिता-श्री कुमाद दास, ग्राम-सिगूलटापू, पोस्ट-सिमूलटापू, थाना-गोसाईगांव, जिला-कोकराझार के रूप में कि गई। जब्त की गई अवैध सामग्री व दोनो तस्करों को पुलिस स्टेशन रूनिखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूपुर्द कर दिया गया। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गश्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल