43 Views
कोकराझार 13 दिसम्बर। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कमांडिंग अधिकारी के मार्गदर्शन व श्री संजीव कुमार, उप कमांडेंट के नेतृत्व में दिनाक 13/12/2023 को सीमा चौकी दादगिरी अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तभ 169/5 से 5 किलोमीटर फुलवारी – II के नजदीक सरप्राईज चेकिंग के दौरान लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को संदेहात्मक तौर पर रोक कर ट्रैक्टर चालक तथा उस पर सवार अन्य दो व्यक्तियों से पूछ-ताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित लकड़ी को जब्त किया गया। वन विभाग के अनुसार इसकी मात्रा 200 सी०एफ०टी० थी जो वमारी की लकड़ी थी। तदोपरान्त तीनों व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।जब्त की गई अवैध लकड़ी, टैक्टर ट्रॉली, सहित तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को वन विभाग रुनीखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चलाये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अकुश लगी है।