फॉलो करें

ऐतिहासिक बरम बाबा के 82वां मेले का उद्घाटन होगा 26 नवंबर को, चलेगा 3 दिन

155 Views

शिवकुमार शिलचर, 24 नवंबर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शिलकुरी स्थित श्री श्री बरम बाबा का 82वां तीन दिवसीय मेला आगामी 26,27 एवं 28 नवम्बर को है। मेला का उद्घाटन समारोह 26 नवंबर सुबह 11 बजे किया जाएगा। मेला उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री कविंद्र पुरकायस्थ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहेंगे करीमगंज के सांसद कृपानाथ मल्लाह। इसके अलावा सम्मानित अतिथियों में लखीपुर के विधायक कौशिक राय,असम चाय निगम के चेयरमैन राजदीप ग्वाला, सोनाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक करीम उद्दीन बरभुइया, कछार के जिला आयुक्त रोहन कुमार झां, शिलचर पुलिस अधीक्षक मूमल महता उपस्थित रहेंगे। मेले का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम शिलचर के स्वामी गणधीशानंद जी महाराज के द्वारा किया जायेगा। उल्लेखनीय हे की प्रत्येक वर्ष रास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बरम बाबा का मेला लगता है,दूर दराज से लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। साधु संतो का समागम व ब्राम्हणों द्वारा कथा प्रवचन, भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। इस अंचल में ऐतिहासिक तीर्थस्थल के रूप में विख्यात बरम बाबा के दरबार में सच्चे दिल से प्रार्थना करने से मन की मुरादे पूरी होती है। बरम बाबा मंदिर परिचालना कमेटी के अध्यक्ष भोराखाई चाय बागान के प्रबंधक डी एन सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा की इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर  उद्घाटन समारोह व मेला को सफल बनाएं एवं बाबा का आशीर्वाद तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का भागी बने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल