राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ तो सभी को याद होगी ही. 2018 में आई ये फिल्म काफी सफल रही थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब इस फिल्म की अगली कड़ी यानी ‘स्त्री 2’ की झलक (टीजर) सिनेमाघरों के पर्दे पर देखने को मिली है, लेकिन ये झलक कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी छा गई. अभी तक मेकर्स ने इसे सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया है. मगर, एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे थिएटर से रिकॉर्ड कर लिया और पूर्व में ट्विटर के नाम से जाने जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक कर दिया.
लीक हुए वीडियो में राजकुमार राव अपने दोस्तों पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ उसी गांव में नजर आ रहे हैं. ये सभी मिलकर एक बार फिर उस भूतनी से लड़ रहे हैं जो वापस आ गई है. टीजर की शुरुआत स्क्रीन पर “द लीजेंड इज बैक” (The legend is back) लिखे जाने के साथ होती है, इसके बाद राजकुमार राव कहते हैं, “ये तो आ गई सच में”. वीडियो में आगे कई दृश्य हैं जिनमें धमाकेदार संगीत, दोस्तों के साथ मस्ती और रोमांच शामिल है.
श्रद्धा कपूर को टीजर में दो अलग-अलग रूपों में देखा जा सकता है. एक तरफ तो वह राजकुमार राव के साथ प्यार में नजर आती हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके एक दोस्त के भूत द्वारा ग्रस्त होने का भी एक दृश्य है. इसके अलावा, राजकुमार राव एक बार फिर भूतनी का सामना करते हुए उससे अपनी विनम्रतापूर्ण शैली में “प्लीज” (please) कहते हुए दिखाई देते हैं. टीजर में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की एक झलक भी दिखाई देती है, मगर यह स्पष्ट नहीं है कि वह फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं या उनका पूरा किरदार है.
जियो स्टूडियो और दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है. 2018 में आई ‘स्त्री’ को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था और इसके गाने, खासकर “मिलेंगी मिलेंगी” और “आओ कभी हवेली पे” चार्टबस्टर साबित हुए थे. दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘स्त्री 2’ निर्माता की हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में शामिल हैं.




















