चाय श्रमिक संगठन कई संगठनों ने चाय बागान के उच्छेद कार्य को चाय श्रमिकों के हितो को अनदेखा किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार को जमकर कोसा।
दुमदुमा 3 मई : ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) तेल खनन कार्य के लिए बागानों को उच्छेद कार्य के दौरान तिनसुकिया जिले के दुमदुमा के पास दिघलतरंग चाय बागान में आज तनाव का माहौल देखा गया। दिघलतरंग चाय बागान के चाय बागानों की खनन क्षेत्र के जगहों पर चाय बागान उखाड़ने यह कार्य को श्रमिकों द्वारा विरोध जताते हुए भाषा प्रदान किया इस दौरान उत्तेजना का माहौल बना हुआ था। श्रमिकों को समझाने बुझाने के लिए विरोध स्थल पर की टुकड़ी को बुलाना पड़ा। पुलिस और अर्द्ध सामरिक बल द्वारा श्रमिक और संगठनों को समझाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। असम चाय जनजाति छात्र संस्था (आटसा) असम चाय मजदूर संघ तथा श्रमिकों ने चाय बागान के उच्छेद कार्य का तीव्र विरोध किया तथा चाय बागान उच्छेद कार्य नहीं करने का हुंकार देते हुए सरकार को चेतावनी दी।