68 Views
ऑर्बिट की ओर से तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट आयोजित
गुवाहाटी 26 जून। असम सहित पूर्वोत्तर के बाजार में पिछले डेढ़ दशक से रेडीमेड गारमेंट के व्यापार में अपना लोहा मनवा चुके ऑर्बिट की ओर से तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट का आयोजन किया गया है। महानगर के पलटन बाजार स्थित होटल अतिथि में इस मीट का उद्घाटन शनिवार को ऑर्बिट के प्रमुख प्रमोद कुमार रुंगटा, करुण रुंगटा, वरुण रुंगटा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर करुण रुंगटा ने बताया कि तीन दिवसीय इस मीट में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 50 से अधिक ब्रांड अपने अपने लेटेस्ट कलेक्शन को लेकर पहुंचे हैं। इनमें रिलायंस, लेविस के अंडर गारमेंट्स, डिज्नी फुटवेयर, वेडिंग के एथेनिक वेयर, डब्लू, अरेलिया सहित अन्य प्रसिद्ध व लोकप्रिय ब्रांड शामिल है। असम सहित पूर्वोत्तर के छोटे कपड़ा व्यापारियों को एक छत तले पुरुष, महिलाएं व बच्चों के लिए सभी तरह के लेटेस्ट परिधान, फुटवेयर, अंडर गारमेंट्स व अन्य एसेसरीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। इस मौके पर वरुण रुंगटा ने कहा कि इसमें विशेष रूप से असम के ग्रामीण इलाकों से छोटे छोटे कपड़ा व्यापारी पहुंच रहे हैं। आगामी त्योहारों के मद्देनजर अटम विंटर कलेक्शन की भरमार है।