पाथरकांदी, 11 फरवरी – हाथीखीरा हनुमान मंदिर में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। 8 फरवरी से शुरू हुए इस भव्य उत्सव में कथावाचक पंडित मनोज कुमार जी दुबे एवं उनके सहयोगी (धोवारबंद, काछार) द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है।
इस पवित्र आयोजन का संचालन श्रीभूमि जिले की हनुमान मंदिर पूजा कमेटी, हाथीखीरा द्वारा किया गया। 11 फरवरी को मंदिर में विधि-विधान से पूजन, हवन, भजन-कीर्तन और संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा और गूंजते हुए जयकारों ने भक्तों की आस्था को नई ऊंचाई दी।
वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर 12 फरवरी को भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी, जिसके बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन से जुड़े पुरोहित पंडित गौरी शंकर जी तिवारी ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और धर्मलाभ अर्जित किया।
हनुमान भक्तों के लिए यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बना, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भावना और भक्ति के संगम का भी प्रतीक रहा।