62 Views
गया, 1 जूलाई: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के सभी सहयोगी संगठनों (ओजस्विनी, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद) की गया जिला इकाई के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ओजस्विनी की जिला महामंत्री सुश्री अमीषा भारती के आवास पर हुई, जिसमें 3 जुलाई को ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा रजनी ठुकराल के गया प्रवास (दक्षिण बिहार ) को सफल बनाने हेतु शशिकांत मिश्र, प्रांत महामंत्री, राष्ट्रीय बजरंग दल(अहिप) एवं डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, जिलाध्यक्ष, ओजस्विनी, गया (अहिप) के निर्देशन में विस्तृत चर्चा के उपरांत योजनाएँ बनायी गयीं। डॉ रश्मि ने बताया कि 3 जुलाई, दिन बुधवार को विष्णुपद मार्ग स्थित शगुन गेस्ट हाउस में ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल का भव्य स्वागत किया जायेगा और वहीं वे उपस्थित युवतियों, महिलाओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकत्ताओं को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में रजनी ठुकराल और मंचासीन अन्य पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं और युवतियों को स्वस्थ, स्वावलंबी, सुरक्षित और शिक्षित बनाने तथा संगठन के सशक्तीकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम संबंधित सभी पहलुओं पर बिंदुवार अपने विचार रखे। सभी ने इस प्रवास कार्यक्रम को उद्देश्योन्मुखी बनाने हेतु मनसा वाचा कर्मणा यथासंभव सहयोग देने की बात कही।
प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस के मध्येनज़र गाँधी चौक पर हनुमान चालीसा-सह-महाआरती का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में राम बारीक, विभाग महामंत्री, अहिप, अमीषा भारती, जिला मंत्री, ओजस्विनी, रजनी त्यागी, संरक्षक राष्ट्रीय महिला परिषद, मुक्तामणि, कार्याध्यक्ष, अहिप, इंदु प्रजापति, नीलम मिश्रा, सविता अग्रवाल, एडवोकेट संजीत प्रसाद, रतन गायब, नितिन उपाध्याय, सौरभ सिंह आदि की उपस्थिति रही।