फॉलो करें

ओडिशा: नुआपाड़ा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

88 Views

नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद से लगातार अलग-अलग जगहों पर ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.अब दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक से आग लग गई. आग लगने के दौरान कोच में सवार यात्री घबरा गए. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची. पूर्व तटीय रेलवे ने कहा कि बीते गुरुवार की शाम को ट्रेन के बी-3 कोच में खरिया रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला.

रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. रेलवे की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि ब्रेक के पूरी तरह से न हटने के चलते लगातार रगड़ लगने की वजह से ट्रेन के ब्रेक पैड्स में आग लग गई थी. आग ब्रेक पैड्स तक ही सीमित थी. इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

रेलवे ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन गुरुवार की शाम को खैरियर रोड स्टेशन पर पहुंची तो बी3 कोच में धुएं की बात सामने आई थी. रेलवे के अधिकारियों ने साफ किया कि समस्या को एक घंटे में ही ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात में 11 बजे अपने गंतव्य के लिए निकल गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल