फॉलो करें

ओलंपिक पदक जीतने के बाद अमृतसर पहुंची भारतीय हॉकी टीम, गोल्डन टेंपल में टेका माथा

18 Views

अमृतसर. ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलवाकर भारत के सपूत गुरुनगरी लौटे हैं. टीम का श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे थे. भारतीय टीम में अमृतसर के टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह और जर्मनजीत सिंह खेले थे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुई.

स्वर्ण मंदिर में भारतीय हॉकी टीम के खिलाडिय़ों से मिलते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हॉकी प्लेयर्स को दी बधाई. उन्होंने कहा कि मैं खिलाडिय़ों को बधाई देता हूं. खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह गर्व की बात है कि एक पंजाब के 10 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में खेले और पदक जीतकर लौटे.

ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया. हॉकी टीम के लगभग खिलाड़ी पंजाब से ही हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पेरिस जाने वाले थे, लेकिन मंजूरी न मिलने पर उनका दौरा रद्द हो गया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल