फॉलो करें

कछार कॉलेज में बजरंग दल यूनिट द्वारा राम नवमी का भव्य आयोजन

210 Views
शिलचर, 7 अप्रैल: कछार कॉलेज, शिलचर में बजरंग दल यूनिट के तत्वावधान में राम नवमी के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपादक मिठुन नाथ थे। विशेष अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद, मध्य कछार जिला के उपाध्यक्ष आशीष दत्त, कछार कॉलेज के अध्यक्ष रतन कुमार दास, हिंदी विभाग के डॉ. शंकर शर्मा तथा सांख्यिकी विभाग के मनीष पाण्डेय शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। अध्यक्ष रतन कुमार दास ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि “राम जैसे सभी को गले लगाने वाले आदर्श हमें भी सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुटता का संदेश देते हैं।”
श्री मनीष पाण्डेय ने श्रीराम के जीवन की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “हमें अपने धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए ताकि जब हमारे धर्म पर प्रश्न उठें, तो हम संतुलित और तर्कसंगत उत्तर दे सकें।” उन्होंने अपनी कविता “मैं सनातन हूं” का पाठ भी किया, जिसे श्रोताओं ने सराहा।
श्री आशीष दत्त ने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, “हमें एक हाथ में माला और दूसरे में भाला रखना चाहिए। यह भाला किसी पर प्रहार के लिए नहीं, बल्कि आत्मरक्षा का प्रतीक है।”
मुख्य वक्ता श्री मिठुन नाथ ने भगवान श्रीराम के वनवास काल का उल्लेख करते हुए कहा कि “धर्म की रक्षा हेतु तीर-कमान लेकर चलने वाले राम आज के युवाओं के लिए आदर्श हैं। हमें अपने धर्म और परंपराओं पर स्वयं प्रश्न कर, उनके उत्तर खोजने चाहिए ताकि हमारा विश्वास और भी दृढ़ हो।”
कार्यक्रम का संचालन छात्र आर्यन राय ने किया। कार्यक्रम में चिरंजीत सिंहा, राज भर, अरिजीत दास सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल