प्रे.स. लखीपुर, 23 फरवरी: काछार जिले के लक्षीपुर में फूलेरतल बाईपास के पास स्थित एक धान के खेत से शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत लक्षीपुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही लक्षीपुर थाना प्रभारी मिरीज दले, एसआई रेहान उद्दीन और पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने दंडाधिकारी ऋतुपर्णा भद्रा की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में शव के पास एक मोबाइल फोन, इंजेक्शन की सिरिंज और एक छोटे प्लास्टिक के डिब्बे में संदिग्ध नशीले पदार्थ मिलने से आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अधिक मात्रा में नशे के सेवन के कारण हुई होगी।
इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।





















