75 Views
कछार (असम), 14 जुलाई। कछार जिले में हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कछार पुलिस ने रविवार को बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर लखीपुर थानान्तर्गत फुलरटोल ब्लॉक स्थित महबूबुर रहमान (36) नामक व्यक्ति के पास से हेरोइन से भरे नौ साबुन के डिब्बे जब्त किए गए हैं। बरामद हेरोइन का वजन लगभग 109 ग्राम है। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में बीएनएसएस की धारा 105 के तहत उसे जब्त कर लिया गया है।