शिलचर, 5 अगस्त:कछार जिले में नशीली दवाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की रात पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य की मादक दवाएं बरामद की हैं। साथ ही, 2 वाहन और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कछार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोमल माहत्तो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से ड्रग्स की तस्करी की विश्वसनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर शिलचर थाना अंतर्गत सोनाबारीघाट और लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मर्खावलें में विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने दो स्थानों से कुल 18 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखे गए करीब 216 ग्राम हेरोइन और 20 हजार याबा टैबलेट्स बरामद किए। गिरफ्तार किए गए तस्करों में शामिल हैं –
- आयशा बेगम चौधरी (नारायणपुर, धलाई)
- मुशलिमा बेगम मजूमदार
- जलाल अहमद चौधरी (44 वर्ष)
- रबिजुल अली चौधरी (51 वर्ष)
- लालपू सिंगसित (35 वर्ष), निवासी मांजा तीन अली, कुकिबस्ती, कार्बी आंगलोंग।
एसपी माहत्तो ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत काले बाजार में लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह बरामदगी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई और जब्त किए गए ड्रग्स की प्रारंभिक जांच में हेरोइन और मेथामफेटामाइन की पुष्टि हुई है।
फिलहाल दोनों मामलों की गहन जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।





















