फॉलो करें

कटगांव-नित्यानंदपुर ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष मैनुल हक लस्कर भाजपा में शामिल

123 Views

प्रेरणा भारती, हाइलाकांदी, 25 जून:
हाइलाकांदी जिले के कटगांव-नित्यानंदपुर ग्राम पंचायत में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत गठन के बाद मैनुल हक लस्कर को सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत अध्यक्ष और रिजवाना बेगम लस्कर को उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर पंचायत के अन्य निर्वाचित सदस्यों शाहीन अहमद, सहराज परवीन लस्कर, ज़माना खानम लस्कर, फातिमा बेगम लस्कर, राजन कुमार और पुमा ना चंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

नई पंचायत टीम ने मंगलवार को हाइलाकांदी जिला भाजपा कार्यालय पहुँचकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कल्याण गोस्वामी से भेंट की और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की ओर से उन्हें गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मैनुल हक लस्कर ने कहा, “हम ग्राम विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भाजपा की नीतियों व नेतृत्व से प्रेरित होकर ही यह निर्णय लिया है। हम चाहते हैं कि हमारा पंचायत क्षेत्र विकास के हर आयाम में आगे बढ़े।”

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मून स्वर्णकार, आयना खाल–राजेश्वरपुर मंडल अध्यक्ष किरण तेली, राज्य कार्यसमिति सदस्य राजकुमार दास, जिला उपाध्यक्ष संजय डे, मिष्टू नाथ और भाजपा मीडिया सेल की ओर से नवजीत (गौतम) गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कल्याण गोस्वामी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को पंचायत स्तर पर साकार करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल