17 Views
श्रीराधाकृष्णजी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया
प्रे.सं.शिलचर, २ नवंबर : कार्तिक महिना आरंभ होते ही देशभर में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना, भजन-कीर्तन, व्रत आरंभ हो जाता है। विशेषकर श्रीकृष्ण भगवान के भक्तगण पूरे कार्तिक मास में भोर बेला में स्नान, ध्यान करके भगवान को सात्विक भोजन का भोग लगाते हैं। इसी महीने में दिपावली के दूसरे दिन गोवर्धन उत्सव मनाया जाता है। शिलचर शहर के कटहल रोड स्थित मदर टेरेसा लेन में निवास करने वाले डॉ. देवजीत देव का पूरा परिवार साल भर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहता है। भगवान को नियमित तीनों बेला भोग लगाकर ही वे लोग भोजन ग्रहण करते हैं। इसी श्रृंखला में कार्तिक मास को भी विशेष रूप से प्रभू भक्ति का विधिपूर्वक पालन करते हैं। दीपावली के पश्चात गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी को तरह तरह के व्यंजनों के साथ छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद विधिविधान से पूजा- अर्चना कर भजन कीर्तन किया गया। और अंत में भोग लगाया हुआ।
प्रसाद सभी लोगों में वितरित किया गया। डॉ. देवजीत देव के माता पिता एवं उनकी श्रीमती निवेदिता देव सहित पूरा परिवार ही समर्पित भाव से भगवान की भक्ति में लगे रहते हैं। विशेष रूप से इनके घर में ३०० साल पुराना श्रीराधे कृष्णजी का सुंदर विग्रह विराजमान है, जिसकी पूजा अर्चना सदियों से यह परिवार करता आ रहा है।