प्रे.स. शिलचर, 25 फरवरी: शिलचर के कनकपुर रोड स्थित महादेवबाड़ी रोड पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री हरिनाम संकीर्तन एवं महानाम यज्ञ का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कानू पाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। यह पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव 5 से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें 16 प्रहर यज्ञ, भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि और महाकुंभ स्नान
आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष प्रदीप कुमार देव ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि एवं महाकुंभ स्नान का विशेष आयोजन किया गया है। सुबह 7 बजे से कीर्तन एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु गंगापुर ग्राम के समीप बराक नदी के तट पर शाही महाकुंभ स्नान करेंगे। इस अवसर पर सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री श्री हरिनाम संकीर्तन महानाम यज्ञ आयोजन समिति एवं कनक संघ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
5 से 9 मार्च तक 16 प्रहर का संकीर्तन यज्ञ
5 मार्च को शाम 6 बजे श्री श्री हरिनाम संकीर्तन एवं महानाम यज्ञ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, उद्घाटन भजन, श्री चैतन्य महाप्रभु की जीवनी पर धर्मसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा।
- 7 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में मंगल आरती और संकीर्तन आरंभ।
- 8 मार्च को शाम 7 बजे संध्या आरती एवं 108 दीप प्रज्वलन।
- 9 मार्च को सुबह 8 बजे नगर परिक्रमा, फिर 11:30 बजे दधिभंजन उत्सव, महाप्रसाद वितरण और महोत्सव का समापन होगा।
महाप्रसाद वितरण और धर्मप्रेमियों से सहभागिता की अपील
संकीर्तन महायज्ञ के दौरान तीन दिन तक श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था होगी। आयोजन समिति के संपादक मिहिर दास (मान्ना), सह-संपादक शरबिंदु रॉय, मिठुन दत्ता, पिंटू पाल, कोषाध्यक्ष मिहिर दास, प्रचार सचिव कुटुस दास, सदस्य आशुतोष पाल, मनोज दास आदि ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस सनातनी धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
स्थान: महादेवबाड़ी रोड, कनकपुर, शिलचर
तिथि: 5 से 9 मार्च 2025
विशेष आयोजन: 26 फरवरी (महाशिवरात्रि एवं शाही महाकुंभ स्नान)
इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालु भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।