फॉलो करें

करीमगंज में ट्रेन की टक्कर से ऑल्टो कार चकनाचूर

125 Views

करीमगंज (असम), ट्रेन की चपेट में आई ऑल्टो कार जहां चकनाचूर हो गयी है, वहीं कार के ड्राइवर समेत तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गयी। यह हादसा आज करीमगंज जिलांतर्गत कायस्थग्राम इलाके में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना त्रिपुरा की ओर एक मालगाड़ी के जाते समय एक ऑल्टो कार (एएस-10ए-1511) करीमगंज के कायस्थग्राम इलाके में गेट विहीन रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय, रेलवे लाइन पर फंस गयी। कार के फंसते देख कार में सवार चालक समेत अन्य लोग तुरंत बाहर निकल गये। जिसके चलते उनकी जान बच गयी।

वहीं मालगाड़ी ने काफी दूर तक ऑल्टो कार को घसीट दिया। घटना के बाद मालगाड़ी करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व रेल कर्मियों ने कार को ट्रैक से हटाया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। ज्ञात हो कि करीमगंज जिले में कई स्थान ऐसे हैं जहां वाहन ऐसे बिना फाटकों के गुजरते हैं। जिसके चलते किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल