दिव्यांगों के लिए काम करने वाले संगठन सक्षम द्वारा करीमगंज नगर के सेटलमेंट रोड में दिव्यांगों की सुविधा के लिए गोलवलकर दिव्यांग सेवा केंद्र के नाम से चलाए जा रहे डे केयर सेंटर ने आज से नए भवन में प्रवेश कर लिया। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य है मानसिक रूप से दिव्यांग जो अक्सर घर में बंदी रहते हैं, उन्हें जीवन के मूल स्रोत में ले लाकर मानसिक शांति प्रदान करना। इसके अलावा इस सेंटर के माध्यम से दिव्यांगों की सुविधा के लिए पेंशन सर्टिफिकेट, यूडी आईडी कार्ड, आरबीएसके कार्ड आदि विभिन्न विषयों पर जागरूकता लाने का काम बहुत दिनों से चल रहा है।
नए भवन का उद्घाटन फीता काटकर दिल्ली से आए बराक घाटी की संतान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवजीत तालुकदार ने किया। सक्षम के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने दिल्ली में दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए काम कर रहे संस्थाओं के साथ मिलकर सहयोग का हाथ बढ़ाने का आश्वासन दिया। उनके साथ उपस्थित थे शिलचर बायोमेड के कर्णधार डॉक्टर रणबीर पाल तथा इस सेंटर के पृष्ठ पोषक जयदीप समाद्दार और अभिरूप चौधरी। इसके अलावा सेंटर की ओर से उपस्थित थे, सभापति चंद्रदेव, उपसभापति मीना दत्त, शीला भट्टाचार्य, नवनियुक्त सचिव विशिष्ट समाजसेवी झूमा दास तथा कोषाध्यक्ष मिताली चक्रवर्ती आदि। अन्यान्य उपस्थित विशेष व्यक्तियों में सक्षम के क्षेत्र संयोजक मिठुन राय, शिलचर के सचिव मयंक शेखर, करीमगंज के जिला सभापति डॉ अपर्णा घोष, जिला सचिव रूबी मलिक, सचिव सम्राट दास, मीडिया सचिव पार्थ दास तथा देवर्षि सिन्हा सहित अन्य कई शामिल थे।