90 Views
करीमगंज (असम), 14 अक्टूबर (हि.स.)। मादक पदार्थ रोधी अभियान में करीमगंज पुलिस को व्यापक सफलता मिल रही है। इसी सिलसिले में आज टीएसआई करीमगंज और एक टीम ने पोवामारा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो लोगों के पास से हेरोइन से भरी 64 प्लास्टिक की शीशियां जब्त की गई। कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।