189 Views
करीमगंज (असम), 06 अक्टूबर (हि.स.)। असम-त्रिपुरा की सीमा पर स्थित करीमगंज जिला ड्रग्स तथा बर्मीज सुपारी के तस्करों के लिए सुरम्य चरागाह बना रहा है। प्रत्येक दिन जिले में ड्रग्स तथा बर्मीज सुपारी पकड़े जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज करीमगंज पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए एक अभियान के दौरान भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी बरामद की गई है। अभियान के दौरान जब्त किए गए बर्मीज सुपारी के कुल 22 बोरे हैं, जिनका वजन लगभग 1320 किलोग्राम है। सुपारी के साथ 4 वाहन भी जब्त किए गए। हालांकि, पुलिस के पहुंचने की सूचना पाकर सुपारी तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।