करीमगंज (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। असम का बराक घाटी क्षेत्र ड्रग्स तस्करों का सुरम्य चरागाह बन गया है। कई अंतरराष्ट्रीय तथा अंतरराज्यीय सीमाओं से लगे होने के कारण हर तरफ से तस्कर यहां पहुंच जाते हैं। तस्कर बराक घाटी के कछार, करीमगंज और हैलाकंदी जिले से मिलकर बनने वाले त्रिकोण का लाभ उठाते हैं। प्रत्येक दिन यहां से करोड़ों रुपये के ड्रग्स पकड़े जाते हैं।
इसी कड़ी में बराक के रास्ते ले जाए जा रहे हीरोइन पकड़े जाने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार बीएसएफ और पुलिस ने गुरुवार की रात करीमगंज के कायस्थग्राम बाजार इलाके में करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है।
बीएसएफ की खुफिया शाखा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीमगंज-मिजोरम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर नीलामबाजार पुलिस के साथ चलाए गए अभियान में 768 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार पथारकांदी जा रही अल्टो (एएस-10जी-0213) की तलाशी लेने पर 50 हेरोइन से भरे साबुन का डिब्बा जब्त किया गया। बक्सों से 768 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जब्त हेरोइन का बाजार मूल्य करीब चार करोड़ रुपये है। इसी बीच, पुलिस ने हेरोइन के साथ चालक और आपूर्तिकर्ता सिफर उद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सिफर उद्दीन का घर पथारकांदी थाना अंतर्गत हतीरगोल इलाके में है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सिफर उद्दीन को कार, हेरोइन के साथ नीलामबाजार थाने लाया गया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 4, 2023
- 2:14 pm
- No Comments
करीमगंज में 4 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Share this post: