54 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 अगस्त :- तिनसुकिया जिले के हापजान शिक्षा खंड के दुमदुमा राजस्व मंडल के तहत 1993 में कर्देगुड़ी मध्य अंग्रेजी बालिका विद्यालय की स्थापना की गई थी । जिसका रजत जयंती समारोह गत सन् 2017 में होना था। किन्तु सरकार के उदासीनता रवैए के कारण इस विद्यालय का सरकारी करण नहीं हो पाया।शिक्षकों की निराशा के कारण रजत जयंती समारोह में देरी हुई। 2021 में, सरकार ने वेंचर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस प्राइवेटाइजेशन एक्ट, 2018 के तहत तीन शिक्षकों को ट्यूशन पदों से वंचित कर दिया और केवल दो शिक्षकों को ट्यूटर के रूप में नियुक्त किया। हालांकि स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने स्कूल के 32 वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए अपने स्कूल में एक मजबूत स्वागत समिति का गठन एवं संस्मरण प्रकाशित करने के उद्देश्य से एक व्यापक चार महिने के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक सशक्त समिति का गठन किया। बरगड़ा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तारप बरुआ की अध्यक्षता में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में अंचल के कई दलों और संगठनों के नेता, स्कूल के संस्थापक, अभिभावक और गणमान्य लोग शामिल हुए । काफी सोच-विचार के बाद विद्यालय के प्रतिष्ठापक तारप बरूआ को सभापति , अवसर प्राप्त शिक्षक फटिक मोरान को कार्यकारी सभापति , विशिष्ट समाजसेवी धनुर्धर मोरान , खगेश्वर मोरान , एवं अवसर प्राप्त शिक्षक जमीन मोरान को उपसभापति ,प्रदीप कुमार मोरान को मुख्य सचिव , विशिष्ट युवा समाजसेवी रहेन्द्र मोरान एवं नीरेन मोरान को सहसचिव, और रजनी मोरान को कोषाध्यक्ष और कर्देगुड़ी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के प्रधान शिक्षक नीलेश्वर मोरान को स्मृति ग्रन्थ के सम्पादक के रूप में लेकर 25 सदस्यों की एक अभ्यर्थना समिति का गठन किया गया । स्वागत समिति के सचिव प्रदीप कुमार मोरान ने बताया कि अतिशीघ्र ही एक सभा आयोजन कर चार महीने के विस्तृत कार्यक्रम के लिए एक कार्यसुची तैयार की जायेगी। ।