335 Views
बरपेटा: विगत कई माह से आतंक का पर्याय बना युवक को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त समाचार के अनुसार कलगछिया थानान्तर्गत दिमापुर गांव का जेहरूल इस्लाम का पुत्र अनवर हुसैन उर्फ लादेन पिछले कई महीनों से नशे में धुत्त होकर गांववासियों के नाक में दम कर रखा था शराब के नशे में वह किसी पर हमला कर देता था।कल भी वह अपने इस आदत के कारण धारदार हथियार से खुद अपनी मां और गांव के ही दो लोगों शाहज़हां हुसैन और सानवर इस्लाम को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर कलगछिया पुलिस खेतों में दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।