10 Views
नगांव (असम), 11 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिले के कलियाबर के आमनी क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मजदूरों को ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे में पिकअप वैन पर सवार 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कलियाबर उपमंडल सिविल अस्पताल, सामगुरी, और तेजपुर रेफर किया गया।
घटनाक्रम के अनुसार, पिकअप वैन में सवार 18 मजदूर निर्माण कार्य के बाद नगांव लौट रहे थे। उसी समय, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में जियारुल इस्लाम, असमद अली और किबिया आलम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी मजदूर सामगुरी के मोवामारी क्षेत्र के रहने वाले थे। इस दुर्घटना से मोवामारी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।