फॉलो करें

कलेजे में दम है तभी देखें ये Crime Thriller सीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं स्ट्रीम

105 Views
Crime Thriller Web Series: ओटीटी पर क्राइम सीरीज का भंडार है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी क्राइम सीरीज लेकर आए हैं, जिनको देखने के बाद आपको लगेगा कि कुछ तो बेहतरीन देखा है.

Crime Thriller Web Series: ओटीटी पर देखने के लिए बहुत कुछ मौजूद है, लेकिन सवाल यह है कि आप क्या देखना चाहते हैं. वैसे तो ज्यादातर लोगों की पसंद क्राइम थ्रिलर होती है. आज हम आपको ऐसी-ऐसी क्राइम थ्रिलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के लिए आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा. इन सीरीज में जमकर खून-खराबा, मारकाट और कुछ फिल्मों में तो हॉरर भी दिखाया गया है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

मिर्जापुर
लिस्ट में पहला नाम फिल्म मिर्जापुर का है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, लिलीपुट आदि सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं. सीरीज के तीनों पार्ट में जमकर मारकाट और खून खराबा दिखाया गया है. इसको देखने के लिए जिगर में दम चाहिए.

पाताल लोक
इस सीरीज की कहानी भी सस्पेंस और खूनखराबे से भरी हुई है. सीरीज की कहानी दिल्ली की है, जहां बेहद खतरनाक अपराधियों को पकड़ा जाता है. मजे की बात यह है कि इस सीरीज में कोई ए लिस्टर कलाकार नहीं हैं, फिर भी सीरीज बेहद कमाल की है. इसमें जमकर क्राइम और थ्रिल देखने को मिलेगा. पाताल लोक में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, इश्वाक सिंह और अभिषेक बनर्जी हैं. असुर
असुर वेब सीरीज में अरशद वारसी और वरुण सोबती मुख्य रूप से नजर आए हैं. इस सीरीज की कहानी भी ऐसी ही है, जो कि रोंगटे खड़े कर देती है. लेकिन अपराधी को पकड़ने उसे खोजने का तरीका सारी चीजें जो कि सीरीज में दिखाई गई हैं, वह काफी दिलचस्प हैं. इस शो में थ्रिल की कोई कमी नहीं है.

अंधेरा
अंधेरा सीरीज की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है. इस रहस्यमय कहानी में, एक निडर पुलिसकर्मी और एक प्रेतवाधित मेडिकल छात्र है, जिसे विनाश को टालने के लिए उस अंधेरे से निपटना होगा. इस सीरीज में हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा.

शैतान हवेली
इस सीरीज की कहानी एक बी-ग्रेड फिल्म निर्माता के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो कि शूटिंग के कलाकारों की एक टोली को हवेली में लेकर जाते हैं. जैसे-जैसे समय बीतता है, उनको लगता है कि उनके आसपास कोई बुरी आत्मा है.

Crime Thriller web series on Prime Video Mirzapur Shaitan Haveli Andhera  Asur | कलेजे में दम है तभी देखें ये Crime Thriller सीरीज, Prime Video पर हो  रही हैं स्ट्रीम

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल