188 Views
हाइलाकांदी 19 दिसंबर: 19 दिसंबर 2023 को, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सदस्यों ने कविता पाठ कर काकोरी कांड के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।
फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ राज्य समिति की सदस्या सुषमा बंजारे ने बताया की चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चन्द्र नाथ ने लिखी थी “हमारा काकोरी कांड” कविता। उन्होंने बताया की आज फाउंडेशन के सदस्यों ने यह कविता पाठ कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।
फाउंडेशन के सदस्य हरिओम कुमार मिश्रा ने बताया की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी कांड की घटना 9 अगस्त 1925 को, ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध में हथियार खरीदने के लिए एक ट्रेन से ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की थी।
काकोरी ट्रेन डकैती के पीछे का मास्टरमाइंड रामप्रसाद बिस्मिल थे। अन्य सदस्यों में अशफाकुल्ला खान, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी, चन्द्रशेखर आजाद, आदि शामिल थे।
एक बयान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी ने काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आज देश के युवा इतिहास को भूल रहे है, ऐसे में संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चन्द्र नाथ का यह कविता बीमारी में दवाई के जेसे काम करेगी।