फॉलो करें

कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली पैरासिटामाल, मिलावटी विटामिन की गोली? टेस्ट में फेल 53 दवाएं, 100 काम छोड़कर पढ़ें ये पूरी लिस्ट

110 Views

48 medicines including paracetamol failed in quality: देश में 53 दवाएं सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल की जांच में फेल हो गई हैं. इनमें पैरासिटामोल (paracetamol) भी शामिल है. जिसका इस्तेमाल आप दर्द-बुखार के रूप में करते हैं. CDSCO ने अपनी नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के नाम डाले हैं. इस लिस्ट में विटामिन C और D3 की गोलियां शेलकाल (Shelcal 500), विटामिन बी कॉम्पलेक्स, विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामॉल 500 MG, डायबिटीज की दवा ग्लीमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मीसैरटैन शामिल हैं.

ये दवाएं भी क्वालिटी टेस्ट में फेल

पेट में इंफेक्शन के इलाज की दवा मेट्रोनिडैज़ोल भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है. CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में फेल दवाओं की 2 लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 48 दवाएं हैं. जबकि दूसरी लिस्ट में 5 दवाएं हैं. दूसरी लिस्ट में जिन 5 दवाओं के नाम हैं. उनमें इसे बनाने वाली कंपनियों के जवाब भी शामिल किये गए हैं. कंपनियों ने अपने जवाब में कहा है कि प्रोडक्ट का बैच उनके यहां से नहीं तैयार किया गया है और ये दवा नकली है.

CDSCO क्लालिटी टेस्ट में फेल 53 दवाएं

1- एंटीबायोटिक्स, 2- शुगर, 3- ब्लड प्रेशर, 4- विटामिन की दवाइयां टेस्ट में फेल हो गई हैं. आपको बताते चलें कि अभी महीने भर पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था ने कई दवाओं के इस्तेमाल को बैन किया था. तब कहा गया था कि इन दवाओं में जो साल्ट हैं उसके कॉम्बिनेशन का आपके शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है.

आपकी दवा ‘बेकार’ है ?

53 दवाओं का क्वालिटी टेस्ट.

48 दवाओं की ही लिस्ट जारी.

5 कंपनियों की दवा नकली निकली.

कंपनी के जवाब के बाद लिस्ट जारी.

कैसे करें परिवार को सुरक्षित?

प्रिय पाठकों हमारी ये खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद. आप से अपील है कि आपके घर पर भी ऐसी दवाएं हों तो घबराएं नहीं. शांत होकर उन दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अमूमन हर घर में ऐसी दवाएं होती हैं या लोगों को ये दवाएं पर्चे पर लिखी जाती हैं. ऐसे में आपको घबराना नहीं है. जागरूक होकर अपने डॉक्टर से बात करना है. बिना उनसे पूछे अपने आप मेडिकल स्टोर से कोई दवा नहीं खरीदनी है. जो दवा आपके फैमिली डॉक्टर या अन्य चिकित्सक ने बताई है, उसका ही सही मात्रा में सेवन करें. पहली खुराक में ध्यान रखें कि दवा का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं महसूस हो रहा है. ऐसी कुछ सावधानियां बरतकर आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित बना सकते हैं.

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल