गुवाहाटी, 04 जून । असम की 14 लोकसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर भारी मतों के अंतर से आगे चल रही है। धुबड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईयूडीएफ के उम्मीदवार मौलाना बदरुद्दीन अजमल से 463663 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। हुसैन को कुल 686984 मत और मौलाना अजमल को महज 223321 मत मिले हैं।
इसी तरह जोरहाट लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार एवं राहुल गांधी के बेहद करीबी गौरव गोगोई 102809 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। गौरव को अब तक कुल 560251 मत मिले हैं। नगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युत बोरदोलोई 106831मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। बोरदोलोई को अब तक कुल 355580 मत मिले हैं।
क्षेत्र पुनर्निरधारण के बाद गौरव गोगोई की सीट बदल गयी। इसके बावजूद गौरव गोगोई भारी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई से आगे चल रहे हैं। बराकघाटी की एक सीट करीमगंज पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस सीट का आंकड़ा हर पल बदल रहा है। इस सीट पर कभी भाजपा आगे होती है तो कभी कांग्रेस। अब देखना होगा कि अंत में जीत किसकी होती है।