फॉलो करें

कांग्रेस के पुर्व सांसद बिरेन सिंह इंग्ती से (काक) के सीईएम तुलीराम रंग्हांग और सांसद हरेनसिंह बे की मुलाक़ात

138 Views
कार्बी आंगलंग स्वायत्तशासी जिला परिषद (काक) के मुख्य कार्यवाही सदस्य (सीईएम) तुलीराम रंग्हांग और सांसद हरेनसिंह बे नेे कार्बी आंगलोंग एंव डिमाहासाओ के पूर्व सांसद बिरेनसिंग इंग्ती से मुलाकात कर जिले के विभिन्न राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की। गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता तथा कांग्रेस सरकार के दौरान सात बार सांसद रहे पूर्व सांसद बिरेनसिंग इंग्ती के पास जिले के विभिन्न राजनैतिक मुद्दों, परिस्थितियों को लेकर राजनैतिक जानकारी है, इस बात को नाकारा नहीं जा सकता। लोगों का मानना है कि ऐसे व्यक्ति से मिलकर राजनैतिक पाठ पढने को लेकर (काक) के सीईएम तुलीराम रंग्हांग और सांसद हरेनसिंह बे ने एक कुशल राजनैतिक पहल दिखाई है। हालांकि काक के सीईएम तुलीराम रंग्हांग और सांसद हरेनसिंह बे के साथ , डॉ. नुमल मोमिन( उपाध्यक्ष, असम विधान सभा), विधायक दरसिंग रोंग्हांग, काक ईएम अमरसिंग टीसो, एमएसी रिचर्ड टोकबी, रामसिंग तिमुंग भी शामिल रहे। उधर राजनैतिक गलियारों में कांग्रेस के पूर्व सांसद को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। राज्य में लगातार कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं में कांग्रेस की कद्दावर नेत्री सुस्मिता देव कांग्रेस छोड़ कर टी एम सी में शामिल होने के बाद कही कांग्रेस के पुर्व सांसद बिरेनसिं बे का नम्बर तो पार्टी छोड़ने का नही बहरहाल ख़बर के मुताबिक़ ये राजनैतिक मुलाकात थीं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल