175 Views
कांग्रेस कछार जिला समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला उपायुक्त कार्यालय में एडीसी राजीव राय के साथ मुलाकात की तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें निवेदन किया गया कि शिलचर दूरदर्शन केंद्र को बंद ना किया जाए क्योंकि बराक घाटी के 45 लाख लोगों के साथ यह अन्याय होगा. मुख्यमंत्री असम प्रसार भारती को भी प्रतिलिपि भेजी गई.
दुसरे ज्ञापन में शिलचर के जिला उपायुक्त किर्थी जल्ली के नाम ज्ञापन में शिलचर के गांधी भवन का किराया 2000 रुपये से 8490 रूपये कर देने से साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले लोगों पर आर्थिक बोझ बढेगा.
यदि वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस दोनों मामलों में विरोध करेगी.
संजीव राय प्रदेश सचिव सहित स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया.
(फोटो अतिरिक्त जिला उपायुक्त राजीव राय को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जिला समिति अध्यक्ष प्रदीप दे असम प्रदेश सचिव संजीव राय तथा अन्य नेतागण)