फॉलो करें

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर चाय श्रमिकों तथा विभिन्न समस्या को लेकर विफलता का लगाया आरोप।– पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज

177 Views
दुमदुमा  प्रेरणा भारती 27 मई  :– कांग्रेस पार्टी ने एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली वर्तमान डबल इंजन भाजपा सरकार पर लोगों की ज्वलंत समस्याओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है । दुमदुमा के राजीव भवन में आयोजित आयोजन संवाद मेल में पूर्व विधायक तथा असम कांग्रेस प्रदेश कमेटी
 के सचिव दूर्गा भुमिज ने सरकार द्वारा असम में विकास का नारा कोरा बताते हुए कहा कि  दुमदुमा की सड़कें खराब स्थिति में हैं ,  जल जीवन मिशन योजना के नाम पर करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की योजना बेकार पड़ी हुई है , करोड़ों रूपये की लागत से बने मॉडल हाई स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है ,  चाय बागान के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और दवाओं की कमी ,  मरीजों को आने जाने के लिए एम्बुलेंस का अभाव ,  श्रमिकों के घरों की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है , आदि कार्यों को करने में सरकार विफल रही है । करीबन आठ महीने पहले मुख्यमंत्री के दुमदुमा भ्रमण के समय रूपाई साइडिंग से माकुम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए अनुदान दिया था लेकिन वह रूपए कहां गए जो आज तक जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है।
उसने दुमदुमा के विधायक एवं मत्री  रूपेश ग्वाला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चाय बागान श्रमिकों के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात चाय नगरी दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र से रूपेश ग्वाला का विधायक चुना जाना , ऐसा इसलिए क्योंकि रूपेश ग्वाला ही वो शख्स हैं जिन्होंने चाय श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग की थी और श्रमिक मंत्री की तरह रूपेश ग्वाला पर समाधान को मंजूरी देने की अहम जिम्मेदारी है. किंतु चाय श्रमिकों की हितों की अनदेखा करते हुए मंत्री रूपेश ग्वाला की निष्क्रियता को दर्शाती है । इसके अलावा, चाय श्रमिकों और चाय समुदाय के लिए एक भयानक दिन आने की संभावना है क्योंकि चाय बागानों को अब निजी स्वामित्व वाले व्यापारियों द्वारा बड़ी कंपनियों से खरीदा जा रहा है। अभी मंत्री रूपेश ग्वाला वकील वहीं है जज वहीं है चाय मजदूर कि समस्या को बारे में सोचना दुर कि बात हो गई है।एपीजे टी लिमिटेड का तालाप चाय बागान अभी बिक्री हो चुका है। यदि इसी प्रकार यह सिलसिला चलता रहा तो एक दिन चाय बागान नष्ट हो जायेंगे और चाय समुदायों की आय का एकमात्र स्रोत भी बंद हो जायेगा। असमिया जाति की यह बड़ी संख्या आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से क्षति होगा । उसने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लोभ के लिए एक ही रात में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए  श्रमिक नेता रूपेश ग्वाला के हेड मास्टर हिमंत विश्व शर्मा इन दिनों केवल गौरव गोगोई के पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एजेंट होने का बेबुनियाद आरोप लगाया है । नरेंद्र मोदी बिना किसी को बताए अचानक नवाज शरीफ के घर पहुंच गए । हिमंत विश्व शर्मा खुद बांग्लादेश आते रहते हैं। किसी ने उन्हें बांग्लादेशी एजेंट भी नहीं कहा । दरअसल, भाजपा नेता और मंत्री गौरव गोगोई की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं और आगामी 2026 विधानसभा चुनाव से पहले उनकी लोकप्रियता को कम करके चुनाव में  अपनी जीतने को सुनिश्चित करने की योजना बना रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय और राज्य नेताओं को पता चल गया है कि इस बार धार्मिक उन्माद पैदा कर चुनावी वैतरणी पार करना मुश्किल है।. लेकिन ये 100 फीसदी तय है कि गौरव गोगोई ही असम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे ।
उसने सरकार के समक्ष प्रश्न करते हुए कहा कि चाय समुदाय की 3% सरकारी नौकरियाँ कहाँ गईं ? आपने  कितने लोगों को नौकरियां दिया है ? असम के मुख्यमंत्री ने झूठ और झूठे वादों के अलावा एक भी अच्छा काम नहीं किया है। झारखंड विधानसभा में बीजेपी की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री अनाप-शनाप बातें करने लगे हैं । भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को असम का भाजपा अध्यक्ष बनाने पर कोई ध्यान नहीं दिया।  पूर्व विधायक दूर्गा भुमिज ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में श्री  भुमिज ने कहा कि आगामी ,26 के विधानसभा चुनाव में गौरव गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी  । हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के निराशाजनक परिणाम के लिए भाजपा पर धांधली और उनके प्रार्थियों को धमकाने की बात कही । इस पत्रकार सम्मेलन में पूर्व विधायक के अलावा तिनसुकिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ए हुसैन, तिनसुकिया जिला कमेटी के  भोगेश्वर बरुआ, दुमदुमा चाय मजदूर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सचिव क्रमशः गणेश दास महारा व विनय तांती ,  एन एस यु आई के पूर्व सभापति आशिक बाग तथा दुमदुमा मंडल कांग्रेस कमेटी के सभापति मनु चौहान आदि उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल