149 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 31अगस्त-आज काको पथार सेना छावनी में मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने सेना के जवानों को शाखा महिलाओं ने राखी बांध कर रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं दी।इधर जवाहर नवोदय विद्यालय तथा काको पथार जुनियर कालेज के छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी एवं सेना के जवानों के साथ HEERA(SM)IED स्पेशलिस्ट डॉग ने भी जवानों को देख उसने भी राखी बनाने के लिए आगे बढ़ा इस करतब को देख छात्राओं ने उसे राखी बांध सदैव रक्षा की कामना की। इस भावुक क्षण में सेना के जवान अपने को रोक नहीं पाए।सभी स्कूल के छात्राओं तथा दुमदुमा प्रगति शाखा के सदस्यों को धन्यवाद दिया।