प्रेरणा भारती: 5जनवरी:आज दिन के प्रायः एक बजे काकोपथार के गलगली पट्टी में चंद्रकेत साह के धान के मील में एक भीषण अग्निकांड हुआ। अग्निकांड की घटना सुनते ही शहर मे अफरा तफरी मच गई। मालुम हो कि काकोपथार गलगली पट्टी एक आवासीय इलाका है जिसमे सैकड़ों के तादात में घर के साथ साथ हजारों के तादात में लोग यह बास कर रहे है। एवं सभी घर एक दूसरे घर से सटे हुए है।मालुम हो की चंद्रकेत्त साह के धान मील के पीछे एक गौशाला भी है गौशाला के ऊपर पुआल भी रखा हुआ था ।अग्निकांड किस वजह से हुआ अभी तक हुआ अभी तक पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड सर्वप्रथम टीना के बारंगा में लग रहा था तभी चंद्रकेत साह के पुत्र ने देखा और सभी को जोर जोर से चिलाने के साथ ही साथ आग भयावह रूप ले लिया जिसमे गौशाला पूरा भस्मीभूत हो गया एवं धान के मील भी काफी हद तक जल गया। दमकल विभाग के गाड़ी पहुंचने से पहले लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे मगर आग काबू में नहीं आ रहा था।दमकल गाड़ी आने के पश्चात आग को काबू में किया गया। चंद्रकेत साह के मील के एक तरफ दिनेश सिंह का भी धान का मिल था और एक तरफ जलेंधर सिंह का घर था जो अग्निकांड के चपेट में आकर काफी हद तक नुकसान हुआ है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 6, 2024
- 8:31 am
- No Comments
काकोपाथार के गलगली पट्टी के एक धान मील में भीषण अग्निकांड:
Share this post: