फॉलो करें

काछाड़ जिले का भव्य स्थापना दिवस आयोजित अभिभावक मंत्री जयंत मल बरूआ ने किया संबोधित

118 Views
शिवकुमार, शिलचर 13 जून :  शिलचर स्थित  बंग भवन के भाषा शहीद मुक्त मंच पर पहलीबार  असम के मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा के आदेश पर काछार जिलाधिकारी व उनके सह कर्मियों द्वारा जिला स्थापना दिवस समारोह  मनाया गया। जिसमे काछार के अभिभावक मंत्री जयंत मल बरुआ मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे, सर्व प्रथम  अतिथियों को मंचासीन कराया गया। उसके बाद उत्तरीय से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात, राज्य संगीत व द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। काछार के जिलाधिकारी रोहन कुमार झा ने अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए कहा कि, आज हमलोग एकत्रित हुए हैं एक विशेष कार्यक्रम में, आज ही के दिन 13 जून 1867 को काछार जिला अधीक्षक से जिला उपायुक्त का स्थापना किया गया था। काछार की राजधानी थी खासपुर, खासपुर के अंतिम राजा गोविंद चंद्र नारायण सन1830 में आक्रमणकारियों द्वारा पराजित हुए थे। इसके कुछ दिन बाद 1832 में 14 अगस्त को अंग्रेजी हुकूमत ने काछार को अधिग्रहण कर थॉमस सिरसो को अधीक्षक नियुक्त किया। पहले कुछ दिन मेघालय के चेरापूंजी से शासन कार्य चल रहा था, इसके कुछ दिन बाद दूधपातिल व अंत में शिलचर स्थांतरित किया गया। काछार जिला स्थापना दिवस की सुभकामनाएं देते हुए श्री झा ने कहा की, असम के दक्षिण प्रांत में स्थित काछार जिला एक पवित्र भूमि है। महाभारत में उल्लेख है की, पांच पांडवों के मध्यम भाई भीम का पुत्र घटोतकच था। काछार राजवंश के आदि पुरुष घटोत्कच के मां का नाम था हिडिंबा। इसी महिला के नामानुसार इस जिला का नाम पड़ा हिडिंब राज्य। इसी प्राचीन भूमि पर ही अनेको तीर्थस्थल हे। उल्लेखनीय है की, समुद्रतल से 3000 फुट ऊपर है भुवन तीर्थ। प्रत्येक वर्ष शिव चतुर्दशी तिथि में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में तीर्थ यात्री यहां आते हे। उन्नीसवीं शताब्दी में इस जिले में ज्यादा से ज्यादा चाय बागानों को प्रतिष्ठित किया गया था। जिसके फलस्वरूप भारत वर्ष के विभिन्न स्थान से लोग यहां आकर बस गए।मंच पर उपस्थित थे सम्मानित अतिथि मीन विभाग के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य, शिलचर के सांसद डॉक्टर राजदीप राय, शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, लखीपुर के विधायक कौशिक राय, उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम, जिलापरिषद सभापति अमिताभ राय, विधायक मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर, विधायक खलील उद्दीन मजूमदार, डीआईजी कंकन ज्योति बरुआ, शिलचर पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता तथा सभी अतिथियों ने बारी बारी से जिला स्थापना दिवस पर अपने अपने महत्वपूर्ण भाषण दिए।तथा इस अवसर पर सरकारी सेवा में नियोजित कर्मचारियों को अपने कार्य को निष्ठापूर्वक  करने हेतु मानपत्र देकर अथितियो द्वारा सम्मानित किया गया।अंकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल