यशवन्त पाण्डेय,रितेश कुमार शिलकुड़ी 18 मार्च। अगले 26 अप्रैल को शिलचर लोकसभा सीट पर चुनाव है। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान होने के साथ-साथ शिलचर लोकसभा सीट के लिए काछाड़ 1 जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों के बारे में एक पत्रकार वार्ता कर जानकारी प्रदान की। सोमवार को काछाड़ जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में काछाड़ जिला आयुक्त रोहन झा ने पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन समेत अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में बताया कि, काछाड़ जिले के सात विधान सभा में महिला-पुरुष मिलाकर कुल 13 लाख 51 हजार 496 मतदाता है, जिसमें पुरुष 6 लाख 76 हजार 331 है, महिला 6 लाख 75 हजार 141 है। वही सात विधानसभा में कुल 24 थार्ड जेन्डर है। 2019 के चुनाव से इसबार 1 लाख 44 हजार मतदाता ज्यादा है। उन्होंने कहा कि काछाड़ में कुल 1551 मतदाता केन्द्र है जिसमें लखीपुर में 195, उधारबंद 211, काठीघोड़ा 277, बड़खला 237, शिलचर 233, सोनाई 222 व 206 मतदाता केन्द्र है। मतदाता केन्द्र में चार पोलिंग पर्शनल रहेंगे, प्रिसाईडिंग आफिसर, पोलिंग आफिसर, फस्ट पोलिंग आफिसर व सेकेण्ड पोलिंग आफिसर। लेकिन इसबार जिस मतदान केन्द्र पर 1200 से अधिक मतदाता होंगे वहां पर पांचवा मतदान अधिकारी नियुक्त होगा। ऐसा 142 मतदान केन्द्र है। आयुक्त ने बताया कि शिलचर लोकसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को होगा, 4 अप्रैल को नामांकन, 5 अप्रैल को स्कूटनी और 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है, और 26 अप्रैल को चुनाव है। इसबार मतगणना केन्द्र नेट्रीप से हटाकर आईएसबीटी कर दिया गया, इस सन्दर्भ में जिला आयुक्त रोहन झा ने कहा कि नेट्रीप सभी विधानसभा का सेन्टर में नही है, साथ ही एक ही सड़क होने के चलते गाड़ियों की जाम लगती है, और सड़क पर लाइट भी नही है, इसलिए इसबार आईएसबीटी में मतगणना केन्द्र किया गया है। वही सुरक्षा संबंधी सभी विषयों पर काछाड़ पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने जानकारी दी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 19, 2024
- 11:32 am
- No Comments
काछाड़ में कुल मतदाता 13 लाख 51 हजार 496 -काछाड़ जिला आयुक्त, नोटिफिकेशन 28 मार्च, नामांकन 4 अप्रैल
Share this post: