फॉलो करें

काछाड़ में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 269 पॉजिटिव, स्वस्थ हुए 58

94 Views

शिलचर, 11 जनवरी: पिछले 6 जनवरी को 27 पॉजिटिव, 8 जनवरी को 75 पॉजिटिव, 9 जनवरी को 97 पॉजिटिव, 10 जनवरी को 120 पॉजिटिव और 4 दिन बाद ही 11 जनवरी को एक झटके में 10 गुना 269 करोना पॉजिटिव पाए गए। एक प्रकार से काछाड़ में कोरोना विस्फोट हुआ मानना पड़ेगा।

आज आर ए टी टेस्ट 1833 तथा आरटी पीसीआर टेस्ट 413 किए गए, जिसमें 269 पॉजिटिव पाए गए। अर्थात संक्रमण की दर 10% से ज्यादा है। काछार जिले में कुल सक्रिय रोगी 609 है, जिसमें होम आइसोलेशन में 528 है। 81 करोना पेशेंट चिकित्सालय में भर्ती है। आज कुल 58 मरीज डिस्चार्ज हुए। जिसमें होम आइसोलेशन वाले 49 मरीज है। अभी तक काछाड़ में कुल पॉजिटिव संख्या 21282 पहुंच चुकी है, जिसमें 20451 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 222 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, कोविड से मरने वालों की संख्या 34 है। उपरोक्त जानकारी एक विज्ञप्ति में जिला प्रशासन के मीडिया प्रभारी सुमन चौधरी ने प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल