प्रे.स. पैलापुल (काछार), 19 मार्च: असम के राज्यपाल के पहल पर तथा कछार जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त উদ্যোগ में आज पायलापुल नेहरू कॉलेज में “कर्तव्य से विकास योजना” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) यूनिट की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शुभजीत चक्रवर्ती ने की। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मुक्ता दास चक्रवर्ती और शिक्षाविद् डॉ. मितुन राय उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. महुआ राय कर्मकार ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात मुख्य वक्ताओं ने मौलिक कर्तव्य एवं नागरिक दायित्व (Fundamental Duties & Civic Responsibilities) विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए संविधान के मौलिक कर्तव्यों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस क्विज सत्र का संचालन स्वयं कॉलेज प्राचार्य ने किया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों डॉ. एल. भारती सिन्हा, डॉ. रविंद्र राय, डॉ. जयदीप धोबी, डॉ. मधुमिता दास, डॉ. मेघमाला महंत, डॉ. ममता चक्रवर्ती, राजश्री पेगु एवं संजीता सिंह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।