84 Views
प्रे.स. शिलचर, 25 दिसंबर: बुधवार को असम गण परिषद (अगप) की काछार जिला इकाई के कार्यालय में दोपहर के समय युवा परिषद की जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय सचिव नेकबुब हुसैन लश्कर ने भाग लिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ आगामी कछार जिले में सात विधानसभा परिषदों के गठन, नए सदस्यता अभियान, आगामी पंचायत चुनाव और सिलचर नगर निगम चुनाव को लेकर संगठनात्मक योजनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा, स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले “राष्ट्रीय युवा दिवस” के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में युवा परिषद के जिला अध्यक्ष सौरभ देव, सचिव बप्पा दास, उपाध्यक्ष मोहन पाल और जाहिर हुसैन लश्कर, संगठन सचिव शाहिदुल आलम बड़भुइंया, प्रचार सचिव विश्वजीत देव, और युवा परिषद के सक्रिय सदस्य दीप भट्टाचार्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने आगामी आयोजनों और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।




















